मुख्यमंत्री सहायता कोष से दी जाने वाली सहायता का विवरण

  • दुर्घटना प्रभावितों को सहायता
  • अकाल, बाढ, अतिवृष्टि, अग्निकांड एवं आकस्मिक दुर्घटना से असामयिक मृतकों के आश्रितों को सहायता।
  • गंभीर रोग से पीडितों को सहायता
  • गंभीर रोग (कैंसर, गुर्दा व मूत्र, हदय रोग) से पीडित व्यक्ति को आर्थिक सहायता प्रदान करना।
  • मूक-बधिर बालकों की कॉकलियर इम्प्लांट सर्जरी - राजस्थान राज्य के बीपीएल/नॉन बीपीएल 6 वर्ष की आयु तक के मूक-बधिर बालकों जिनके परिवार की वार्षिक आय 2.00 लाख रूपये तक है, को मुख्यमंत्री सहायता कोष से शत-प्रतिशत सहायता वर्तमान में सवाई मानसिंह चिकित्सालय, जयपुर, मथुरादास माथुर चिकित्सालय जोधपुर, पी.बी.एम. चिकित्सालय बीकानेर, महाराणा भूपाल राजकीय चिकित्सालय, उदयपुर, महाराव भीमसिंह चिकित्सालय, कोटा, एम्स जोधपुर एवं जवाहर लाल नेहरू चिकित्‍सालय अजमेर में स्वीकृत की जाती है। कॉकलियर इम्लांट सर्जरी हेतु प्रकरण सम्बन्धित चिकित्सालय द्वारा मूक-बधिर बालक के चिकित्सकीय परीक्षण उपरांत पात्र होने की स्थिति में अग्रेषित किया जाता है।
  • थैलिसिमिया मेजर रोगोपचार हेतु सहायता - राजस्थान राज्य के बीपीएल/नॉन बीपीएल थैलिसिमिया मेजर रोग से पीडित बालकों जिनके परिवार की वार्षिक आय 2.50 लाख रूपये तक है, के बोनमैरो ट्रांसप्लांट हेतु साउथ ईस्ट एशिया चिकित्सालय, जयपुर में राशि 7.00 लाख रूपये तक की मुख्यमंत्री सहायता कोष से शत-प्रतिशत सहायता दी जाती है।
  • सामान्य सहायता
  • यह सहायता विशेष परिस्थितियों में विभिन्न संस्थाओं /व्यक्तियों को स्वीकृत की जाती है।
  • अन्य सहायता
  • अन्य सहायता के अंतर्गत कारगिल,उडीसा चक्रवात पीडितों को सहायता,गुजरात भूकंप पीडितों को आवासीय सुविधा आती है|

चिकित्सा सहायता (आवेदन की स्थिति देखे )

राजस्‍व विभाग के द्वारा निर्धारित आय का प्रपत्र

स्वीकृत चिकित्सा सहायता राशि का विवरण

चिकित्सा सहायता

आवेदन तिथि नाम राशि

कॉकलियर इम्प्लांट

क्र सं नाम राशि

थैलीसीमिया मेजर