कारगिल सहायता पैकेज  

  • शहीदों की पत्नी को एक लाख रूपये तात्कालिक सहायता और
  • 25 बीघा भूमि इन्दिरा गांधी नहर परियोजना के तहत अथवा मध्यम आय वर्ग का आवासन मंडल का मकान अथवा चार लाख रूपये नकद (तीनो में से एक सुविधा देय है)

मृतक शहीद के माता पिता को एक लाख पचास हजार रूपये अल्प बचत सावधि जमा योजना के अंतर्गत , जिससे प्रत्येक माह एक निश्चित राशि प्राप्त होती रहेगी।

विधवाओं को या उसके लडके को या अविवाहित पुत्री को राज्य सेवा में नियुक्ति दी जायेगी । विघवाओं के बच्चों के व्यस्क होने तक नौकरी आरक्षित रहेगी।

सरकारी स्कूल , कॉलेज, टेक्नीकल शिक्षा, मेडिकल या इन्जिनियरींग में आश्रितों के लिए मुफ्त शिक्षा। स्कूल जाने वाले विद्धार्थियों को 1800 रूपये छात्रवृति हर साल दी जायेगी। कॉलेजो, टेक्नीकल, मेडिकल, इन्जिनियरींग में 3600 रूपये हो जायेगी। छात्रवृति शिक्षा विभाग द्वारा दी जायेगी।

सम्बंधित क्षेत्र में शहीद के नाम पर स्कूल का नामकरण किया जाता है।

स्थाई रूप से अपंग हुये सैनिकों को 25000 रूपये नकद और 25 बीघा भूमि इन्दिरा गांधी नहर परियोजना के अंतर्गत अथवा चार लाख रूपये नकद पूर्ण रूपये से अपंग हुये सैनिकों के किसी एक आश्रित को राज्य सेवा में नियुक्ति ।

विधवा के नाम पर राजस्थान राज्य विद्युत कनेक्शन देगा। विधवा और बच्चों को रोडवेज का निशुल्क पास दिया जायेगा।