श्री भजनलाल शर्मा माननीय मुख्यमंत्री, राजस्थान

कारगिल सहायता कोष

नाम
नाम अंग्रेजी
सहायता प्राप्तकर्ता
जिला
नकद / अचल सम्पत्ति
शहीद/घायल होने की तिथि से   तक Calender
 
   

  • शहीदों की पत्नी को पच्‍चीस लाख रूपये (जिसमें से पांच लाख रूपये नकद) और 25 बीघा भूमि (इन्दिरा गांधी नहर परियोजना फेज-।।)
  • या
  • पच्‍चीस लाख रूपये (जिसमें से पांच लाख रूपये नकद) और आवासन मंडल का मध्यम आय वर्ग का मकान
  • या
  • पचास लाख रूपये नकद (जिसमें पांच लाख तात्‍कालिक सहायता शामिल है।)
अल्प बचत योजना की मासिक आय योजना में माता पिता के नाम से तीन लाख रूपये की सावधि जमा।

शहीद की धर्मपत्‍नी या उसके पुत्र या अविवाहित पुत्री को लेवल-10 तक के पदों पर नौकरी योग्‍य होने तक यह अधिकार सुरक्षित रखा जा सकता है।

सरकारी स्कूल, कॉलेज, टेक्नीकल शिक्षा, मेडिकल या इन्जिनियरींग में आश्रितों के लिए मुफ्त शिक्षा। स्कूल जाने वाले विद्धार्थियों को 1800 रूपये छात्रवृति हर साल दी जायेगी। कॉलेजो, टेक्नीकल, मेडिकल, इन्जिनियरींग में 3600 रूपये हो जायेगी। छात्रवृति शिक्षा विभाग द्वारा दी जायेगी।

एक विद्वालय /औषधालय/ चिकित्‍सालय/ पंचायत भवन/मार्ग/पार्क/अन्‍य सार्वजनिक स्‍थान का नामकरण शहीद सैनिक के नाम से किया जावेगा।

युद्ध में स्थाई नि:शक्‍त सैनिक को पांच लाख रूपये नकद और 25 बीघा भूमि (इन्दिरा गांधी नहर परियोजना फेज-।।)
या
तीस लाख रुपये नकद
या
युद्ध में स्थाई नि:शक्‍त सैनिक या उसके पुत्र या अविवाहित पुत्री को लेवल-10 तक नियोजन दिये जाने का प्रावधान है।

विधवा के नाम पर राजस्थान राज्य विद्युत कनेक्शन देगा। विधवा और बच्चों को रोडवेज का निशुल्क पास दिया जायेगा।


Please update Kargil data
क्र . स. आय राशि
1 जन सहयोग से प्राप्‍त राशि 98,447,000.00
2 राज्‍यकर्मचारियों / अधिकारियों के वेतन कटौती से प्राप्‍त राशि 133,765,000.00
3 सैनिक कल्‍याण विभाग से 42,000,000.00
4 ब्‍याज से प्राप्‍त राशि 72,513,000.00
आय योग 346,725,000.00

क्र . स. व्यय प्रकरण संख्या राशि
1 शहीदों के आश्रितों को भुगतान की गई राशि 494 260,544,000.00
2 युद्ध विधवाओं का सम्‍मान भत्‍ता 103 55,832,000.00
3 युद्व में विकलांग सैनिकों को सहायता 46 16,625,000.00
4 शहीद स्‍मारक हेतु 8 4,800,000.00
5 सैनिक विश्राम गृह हेतु 1 1,023,000.00
6 अन्‍य सैनिक कल्‍याण कार्यो हेतु 40 3,843,000.00
व्यय योग 692 342,667,000.00

प्र. कारगिल सहायता पैंकेज क्या है ?
उ.राजस्थान सरकार द्वारा कारगिल युद्व एवं उसके पश्चात हुये विभिन्न आपरेशंस में शहीद हुये सैनिकों के आश्रितों के सहायतार्थ दिये जा रही विभिन्न सुविधाओं का नाम कारगिल सहायता पैकेज है।


प्र. हमारा क्या योगदान हो सकता है ?
उ.राजस्थान सरकार द्वारा मुख्यमंत्री सहायता कोष से कारगिल सहायता पैंकेज के अंतर्गत प्रदत्त सुविधाओं में धन की कमी ना आवें इस हेतु आप चैक अथवा बैंक ड्राफ्ट के द्वारा अपना आर्थिक योगदान दे सकते है। यह योगदान इनकम टैक्स से शतप्रतिशत मुक्त होगा।


प्र. कारगिल के शहीद सैनिको को सहायता कब से दी जा रही है ?
उ.कारगिल के शहीद सैनिकों को सहायता अप्रेल 1999 से दी जा रही है।


प्र. अब तक कितने लोगों को मुख्यमंत्री सहायता कोष के कारगिल पैंकेज के अंतर्गत सहायता दी गई है ?
उ.कारगिल पैकेज के अन्‍तर्गत अब तक मुख्‍यमंत्री सहायता कोष से शहीदों के आश्रितों को सहायता दी गई है ।

आपका योगदान :- यह कोष मुख्यमंत्री सहायता कोष का ही भाग है जिसके लेखे अलग से संधारित है। इस कोष में प्राप्त होने वाली राशि का प्रयोग देश के लिए शहीद होने वाले सैनिकों के आश्रितों के सहायतार्थ किया जाता है। कोई भी व्यक्ति अपनी सहायता इसमें कर सकता है। सहायता के लिए अपनी धन राशि नकद,चैक या बैंक ड्राफ्ट के द्वारा भेजी जा सकती है। यह राशि, राजस्थान मुख्यमंत्री सहायता कोष जयपुर को देय चैक या बैंक ड्राफ्ट द्वारा मुख्यमंत्री के कार्यालय में सीधे भिजवाई जा सकती है।

देय राजस्थान मुख्यमंत्री सहायता कोष, जयपुर

सहायताकर्ता का नाम
पता
ई-मेल
दूरभाष
चैंक/ड्राफ्ट नं.
बैंक का नाम
शाखा का नाम
राशि अंको में
राशि शब्दों में



आपके द्वारा भेजी गई सहायता राशि पर भारतीय इनकम टैक्स के तहत शतप्रतिशत छूट होगी। सहायता राशि की प्राप्ति रसीद डाक द्वारा आपके पास पहुचॉं दी जायेगी।

उपरोक्त फार्म को डाउनलोड करें:-

MS Word Document
PDF Document